logo

श्योपुर कलेक्टर ने किया जेल का निरीक्षण बंदियों को कौशल विकास से जोड़ने के दिये निर्देश

✍️श्योपुर/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा द्वारा आज जिला जेल श्योपुर का निरीक्षण किया गया तथा बंदियों को कौशल विकास अंतर्गत विभिन्न व्यवसायिक गतिविधियों से जोडने के निर्देश जेलर को दिये। उन्होने कहा कि बंदीग्रह में बंदियों को सिलाई, वुडफर्नीचर, अगरबत्ती निर्माण आदि व्यवसायों का प्रशिक्षण प्रदान किया जायें तथा बंदियों को इन गतिविधियों से जोडा जायें। उन्होने निर्देश दिये कि एनआरएलएम के माध्यम से बंदियों को अगरबत्ती निर्माण का प्रशिक्षण प्रदान किया जा सकता है, जिसकी मार्केटिंग एनआरएलएम द्वारा स्वसहायता समूहों के माध्यम से ग्रामों में की जा सकती है।
इस अवसर पर एडिशनल एसपी श्री प्रवीण भूरिया, एसडीएम श्री बीएस श्रीवास्तव, जेलर श्री एनएस राणा, डॉ संजय जैन, श्योपुर कोतवाली टीआई श्री सतीश दुबे, जेल शिक्षक श्री मुकेश पालिया आदि उपस्थित रहें।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा द्वारा जिला जेल के निरीक्षण के दौरान विभिन्न बैरको का अवलोकन किया गया तथा बंदियों के लिए परिसर में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान उन्होने स्टोररूम, भोजन शाला, जेल अस्पताल, स्पेशल सेल आदि का अवलोकन किया। भोजनशाला के निरीक्षण के दौरान बंदियों को प्रदाय किये जाने वाले भोजन एवं नाश्ते के संबंध में जानकारी ली गई।जेलर श्री राणा ने बताया कि जेल विभाग के निर्धारित मैन्यू अनुसार भोजन प्रदाय किया जा रहा है। इसके साथ ही जेल मैन्यूअल के अनुसार बंदियों को सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है, बंदियों को साक्षर करने तथा पढाई की व्यवस्था भी की गई है, नियमित रूप से बंदियों का चैकअप किया जाता है तथा निशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध है। उन्होने जानकारी दी कि वर्तमान में जेल में 84 बंदी निरूद्ध है।

9
3684 views