logo

आंधी आने से शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग में हुई संपूर्ण क्षति का सर्वे करने के निर्देश कलेक्टर छतरपुर मध्यप्रदेश

कलेक्टर पार्थ जैसवाल और एसपी अगम जैन ने घुवारा तहसील के ग्राम चिरौला और छुल्ला में आगजनी की घटना होने पर मौके पर निरीक्षण किया

आंधी आने से शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग में हुई संपूर्ण क्षति का सर्वे करने के निर्देश

कलेक्टर ने एक हफ्ते तक लोगों के रहवास, खाना पानी की व्यवस्था करने के तत्काल दिए निर्देश

स्वास्थ्य और पशु विभाग को हैल्थ कैंप लगाने के निर्देश

एक जन हानि होने पर मौके पर 4 लाख रुपए सहायता का स्वीकृति पत्र एवं अंत्येष्टि सहायता राशि का चेक सौंपा

डीएसओ को ग्रामीणों को राशन सामग्री देने के निर्देश

कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक कर 7 दिनों में सभी प्रकार की क्षति (पशु हानि, घरों के जलने, गेहूं, भूसा सहित अन्य सामग्री) आंकलन कर मुआवजा सहायता राशि देने के दिए निर्देश

विगत शनिवार को ग्राम पंचायत बम्हौरी खुर्द के ग्राम छुल्ला एवं ग्राम पंचायत रामटौरिया के चिरौला गांव में आगजनी की घटना हुई थी

निरीक्षण के दौरान बड़ामलहरा विधायक रामसिया भारती, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शशिकांत अग्निहोत्री सहित समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने रामटोरिया पंचायत भवन में अधिकारियों की बैठक कर एसडीएम बड़ामलहरा आयुष जैन को निर्देश दिए कि ग्राम चिरौली और छुल्ला के सभी जले घरों और सामग्री की आग पूरी तहर बुझने की पुष्टि करें। ताकि आग पुनः न लगे। साथ ही एक बार फिर से फायर ब्रिगेड सहित अन्य साधनों से पानी का छिड़काव कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ईई पीएचई को निर्देश दिए कि तत्काल दोनों ग्राम में एक एक बोर कराएं और सभी हैंडपंपों का परीक्षण कर चालू कराएं। पशु चिकित्सा अधिकारी को आग से झुलसे पशुओं का उपचार कराने एवं कैम्प लगाकर सभी पशु का स्वास्थ्य परीक्षण करने का निर्देश दिए। इसके अलावा जिन पशुओं की मृत्यु हो गई है। इस संबंध में आरबीसी 6-4 के तहत सम्बंधित को मुआवजा राशि स्वीकृत कराएं। कलेक्टर ने कहा आसपास के क्षेत्र में भी नुकसान की जांच करें। कलेक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि स्थिति को तत्काल सामान्य बनाए और एक हफ्ते में सर्वे कर क्षति का मुआवजा वितरित करें। उन्होंने कहा क्षति अनुसार एक भी व्यक्ति सहायता राशि से वंचित न रहे। कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से भी अपील करते हुए कहा कि लोगों के कपड़ों सहित अन्य सहयोग की भी व्यवस्था करें।

एक जन एवं पशु हानि होने पर परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की, शासन से नियमानुसार मदद का भरोसा

कलेक्टर जैसवाल ने दोनों ग्रामों के जले हुए घरों का निरीक्षण करते हुए परिजनों से बात की और उनके नुकसान की जानकारी ली। कलेक्टर ने एक बुजुर्ग महिला की दुःखद मृत्यु और पशुओं की जनहानि होने पर उनके परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदनाएं व्यक्त कर शासन के नियमानुसार हर संभव मदद का भरोसा दिया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देश दिए कि जिनके दस्तावेज संबंधित जरूरी कागजात जल गए हैं। उन्हें पुनः बनाए जाने के निर्देश दिए।

अधिकारियों को प्राकृतिक आपदा से निपटने साधनों के साथ अलर्ट रहने के निर्देश

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मौसम बदलते ही अलर्ट मोड में रहे और प्राकृतिक आपदा से निपटने सभी साधनों के साथ तैयार रहे और सूचना तंत्र एक्टिव रखे। ताकि जानकारी मिलते ही बचाव कार्य किया जा सके। कलेक्टर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुनते हुए सीएमएचओ को निर्देश दिए कि घुवारा के मर्चुरी में जल्द ही स्वीपर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
Dr Mohan Yadav
CM Madhya Pradesh
General Administration Department, MP
Department Of Revenue, Madhya Pradesh
Department of Agriculture, Madhya Pradesh
Department of Water Resources, Madhya Pradesh
Department of Panchayats & Rural Development
Home Department of Madhya Pradesh
Department of Animal Husbandry, Madhya Pradesh
Directorate of Health Services, Madhya Pradesh
Department of Food, Civil Supplies & Protection - Madhya Pradesh
Sagar Commissioner
SP Chhatarpur JDjansampark Sagar
PRO Jansampark Chattarpur
#chhatarpur

76
1014 views