ताप्ती मैया को ओढ़ाई चुनरी
ताप्ती मैया को ओढ़ाई चुनरी
रिपोर्टर भगवानदास शाह
बुरहानपुर मध्यप्रदेश। रविवार, 4 मई की शाम 6 बजे सूर्य पुत्र ताप्ती नदी के राजघाट पर ताप्ती सेवा समिति द्वारा ताप्ती मैया की आरती की गई। ताप्ती सेवा समिति अध्यक्ष सरिता भगत ने बताया— प्रति सप्ताह रविवार को ताप्ती मैया की आरती की जा रही है। जिसके तहत मुख्य यजमान रामधारी मित्तल की उपस्थिति में ताप्ती मैया को चुनरी ओढ़ाई गई। समिति सदस्य सहित नागरिकों को ताप्ती मैया का महत्व बताया गया। इस अवसर पर सरिता भगत, राजेश भगत, पराग मित्तल, धमेंद्र सोनी और अताउल्ला खान सहित अन्य उपस्थित रहे।