logo

पहलगाम में हुई आतंकी हमले पर भारतीय जनता पार्टी के नेता का टूटा गुस्सा चंदिया से

पहलगांव में हुआ आतंकी हमले न केवल निहत्थे लोगों पर किया गया है वह देश के अस्मिता और माटी पर किया गया-सुजल तिवारी भारतीय जनता पार्टी बांधवगढ़ विधानसभा पूर्व सह प्रभारी जिला उमरिया से सुजल तिवारी जी ने बताया कि जिस तरह से पहलगांव में आतंकी हमला हुआ है उसमें भारतीय जनता पार्टी की सरकार एनडीए गठबंधन की सरकार मनी नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में कड़े से लड़े निर्णय ले रही है और उनको जवाब देने का काम करेगी भारत ही नहीं विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता श्री नरेंद्र मोदी जी ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि यह आतंक के ताबूत में अंतिम कील होगी और वह जहां भी छुपे होंगे उनको लाकर उनके कल्पना से परे सजा देने का काम करेंगे।

85
3028 views