logo

आंधी तूफान का कहर 33 केव्ही लाइन पर गिरा नीलगिरी पेड़ दमोह जबलपुर नेशनल हाईवे एक घंटे रहा बंद

///सिंग्रामपुर/// दमोह जिले की अंतिम सीमा के ग्राम गुबरा में दमोह जबलपुर नेशनल हाईवे पर नीलगिरी का पेड़ 33 केव्ही लाइन पर गिरने से जाम की स्थिति निर्मित हो गई और सैकड़ों वाहनों सहित एम्बुलेंस जाम में फंस गई लेकिन जाम हटवाने के लिए जब विद्युत विभाग एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी नहीं पहुंचे तो स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ कटवाकर ट्रैक्टरों के द्वारा सड़क से अलग किया गया तब कहीं जाकर जाम खुला है बताया जाता है कि 33 केव्ही लाइन पर पेड़ गिरने के बाद भी लाइन चालू रही लेकिन बिजली कंपनी के अधिकारियों द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया गनी मत रही की कोई बड़ा हादसा घटित नहीं हुआ।

56
1462 views