logo

मुरैना जिले में नीट परीक्षा 6 केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न कलेक्टर मुरैना मध्यप्रदेश

मुरैना जिले में नीट परीक्षा 6 केन्द्रो पर शांतिपूर्ण सम्पन्न

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने दो परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

परीक्षा दोपहर 2 से 5 बजे तक हुई सम्पन्न, 2085 में से 2045 परीक्षार्थी उपस्थित हुए

प्रदेश के साथ-साथ मुरैना जिले में भी नीट परीक्षा 6 केदो पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई। परीक्षा प्रारंभ होते ही कलेक्टर अंकित अस्थान व पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने दो परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परीक्षाएं शांतिपूर्ण संपन्न होते पाई गई। जिले में परीक्षा संपन्न करने के लिए 6 केंद्र बनाए गए थे, जिसमें शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अंबाह रोड बड़ोखर मुरैना, केंद्रीय विद्यालय अंबाह रोड मुरैना, शासकीय उत्कृष्ट पीजी कॉलेज जौरा खुर्द मुरैना, शासकीय विधि कॉलेज धौलपुर रोड मुरैना, शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल गणेशपुरा मुरैना और शासकीय कन्या महाविद्यालय मुरैना में यह परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा में 2085 छात्र उपस्थित होने थे, जिनमें से 2045 छात्रों उपस्थित हुए और 40 छात्र अनुपस्थित पाए गए।
कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और शासकीय कन्या महाविद्यालय मुरैना का औचक निरीक्षण किया।
परीक्षा संपन्न करने के लिए नोडल अधिकारी के रूप में संयुक्त कलेक्टर शुभम शर्मा को नियुक्त किया गया था, उनके द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों पर अलग-अलग अधिकारी नियुक्त किए थे। ये अधिकारी अपने अपने केन्द्र पर दोपहर 2 बजे से परीक्षा समाप्ति 5 बजे तक निरंतर मौजूद रहे। जिसमें एसडीएम मुरैना भूपेंद्र सिंह कुशवाह, तहसीलदार मुरैना सीताराम वर्मा, तहसीलदार बानमौर महेश कुशवाह, नायव तहसीलदार बानमोर सौमित्र शर्मा, नायब तहसीलदार रेखा कुशवाह और नायब तहसीलदार सु दीप्ति खरे परीक्षा केन्द्रों पर मौजूद रही।
-
#JansamparkMP #morena2025 #Morena #MadhyaPradesh

84
1038 views