
ग्रामीणों ने कहा पुल सही जगह पर।
शिकायत निराधार।
अल्ट्राटेक से बन रहा पुल।
जमीन वाले ने कहा रास्ता हम देंगे।
सीतापुर/सुनील गुप्ता/4 मई
ग्रामीणों ने कहा पुल सही जगह पर।
शिकायत निराधार।
अल्ट्राटेक से बन रहा पुल।
जमीन वाले ने कहा रास्ता हम देंगे।
सूर एवं कतकालो के बीच डीएमएफ मद से पुलिया निर्माण किया जा रहा है।जहां कतिपय लोगों के द्वारा घटिया निर्माण किए जाने की शिकायत की गई थी। और जांच उपरांत आर ई एस एसडीओ अमित मिश्रा के द्वारा निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया गया था ।
वह काम पुनः नये बेस के साथ अल्ट्राटेक सीमेंट का उपयोग करते हुए शुरू कर दिया गया है।
वंदे भारत की टीम मौके पर पहुंची और वहां गांव वालों से बात करने पर पता चला कि यह पुल बरसात के समय के लिए अत्यंत आवश्यक था। बरसात के दिनों में इस पुल के नहीं होने से नाले के पार अपने घरों में पहुंच पाने में दिक्कत हो रही थी। गांव के ही दो बार पंच पद पर रह चुके व्यक्ति ने बताया कि इस पुल के लिए उसने काफी मेहनत की है ।और तब जाकर यहां पुल बनाने के लिए स्वीकृति मिल पाई है ।शिकायत थी कि यह पुल निर्धारित जगह में न बनाकर मनमानी तरीके से अपने सुविधा अनुसार जगह पर बनाई जा रही है । लेकिन गांव वालों का कहना था कि इस पुल की जरुरत यहां थी। और यहां से जो रास्ता है वह आने वाले दिनों में इस नाले के पार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जाने वाले घरों तक पहुंच को आसान बनाएगा।
हमने नाले के पार की जमीन वाले से बात की तो उसने बताया कि मेरे खेत के मेड़ पर ही सड़क के लिए रास्ता बनाया जाएगा। और इसमें मेरी सहमति है ।उसने कहा कि बरसात के दिनों में नाले के पार हम लोगों का खेत है जहां जाने में हमें दिक्कत होती है। इस हिसाब से इस पुल के बन जाने से हमारी समस्याएं कम होंगी।
आर ई एस एसडीओ अमित मिश्रा ने बताया की घटिया निर्माण की वजह से काम पर रोक लगाया गया था। जबकि पुल जहां बन रहा है वह निर्धारित जगह पर बन रहा है या नहीं यह तो पंचायत का प्रस्ताव देखने के बाद ही पता चल पाएगा।
काम करा रहे प्रतिनिधि ने बताया कि पुल के निर्माण को लेकर जो शिकायत की गई है, यह व्यक्तिगत रूप से मनमुटाव का नतीजा है। उसने बताया कि निर्माण कार्य शुरू कराया गया था और हड़बड़ी में उस दिन मिक्सर मशीन नहीं ला पाए थे। फिलहाल अल्ट्राटेक सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है और मिक्सर मशीन के साथ-साथ क्यूरिंग की भी व्यवस्था की गई है।
निर्माणाधीन पुल के उसे पर चार पांच घर है और ग्रामीणों के अनुसार आगे भविष्य में वहां प्रधानमंत्री आवास योजना से कई घर बनने वाले हैं। इस स्थिति में आने वाले समय के लिए पुल का बनना अनिवार्य था । एवं कई घरों को इससे बरसात में आने जाने में सुविधा होगी।
सीतापुर से सुनील गुप्ता की रिपोर्ट