logo

बेगूसराय:19 वर्षो से फारर टॉप 10 अपराधी में शामिल कुणाल सिंह उर्फ बबलू को पुलिस ne ने राजस्थान से किया गिरफ्तार

संवाद फोटो। बेगूसराय:मटिहानी थाना क्षेत्र के टॉप 10 अपराध कर्मी रामदीरी महाजी टोला निवासी बबलू कुमार उर्फ कुणाल सिंह को बेगूसराय पुलिस टीम के द्वारा राजस्थान के जयपुर जिला अंतर्गत विश्वकर्मा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। इस बाबत डीएसपी इमरान अहमद ने मटिहानी थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर उक्त जानकारी दिया ।उन्होंने बताया कि बबलू उर्फ कुणाल के ऊपर मटिहानी थाना में पांच प्राथमिकी दर्ज है ।जिसमें तीन में वह जमानत पर था परंतु दो मुकदमा मटिहानी थाना कांड संख्या 128/5 एवं 76/ 6 जो हत्या एवं हत्या का प्रयास के मुकदमा में वह फरार था। कुणाल कुमार लगभग 19 वर्षों से फरार चल रहा था अप्रैल माह में उसके ऊपर ₹25000 का इनाम घोषित किया गया था। कुणाल के गिरफ्तारी के लिए जिला से एक टीम गठित की गई,DIU बेगूसराय के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि 2006 में रामदीरी भवानंदपुर निवासी ललन सिंह की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी। जिसमें कुणाल उर्फ बबलू को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। घटना काल से ही फरार हो गया था और उसके बाद कभी भी पुलिस के गिरफ्त में नहीं आ सका था। पुलिस उसे वर्षों से ढूंढ रही थी ।लगभग 19 वर्षों के बाद वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करते हुए पुलिस उसे गिरफ्तार करने में सफल हुई है।
REPORTED BY
BIKRAM KUMAR SINGH
NEWS OF BEGUSARAI

1
2 views