logo

छत्तीसगढ़ में बुकिंग के बाद भी समय पर नहीं मिल पा रही वाहनों हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

बुकिंग के बाद भी समय से नहीं मिल रही वाहनों की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट सवाल है आम जनता का ?

छत्तीसगढ़ कई वाहन डीलर बुकिंग के बाद भी समय पर हाई सिक्योरिटी नंबर (एचएसआरपी) प्लेट मुहैया नहीं करा पा रहे हैं। लोगों को दो से चार माह का समय दिया जा रहा है। वहीं, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए शासन की ओर से कुछ तारीख 15 अप्रैल 2025 तक ही छूट दी गई है। ऐसे में वाहन स्वामी परेशान हैं कि यदि समय से नंबर प्लेट नहीं लगी तो उनका चालान किया जाएगा।

साल 2019 से पुराने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को आवश्यक कर दिया गया है। तब से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के बाद ही नए वाहनों की डिलीवरी की जा रही है। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ में चालान की वजह से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने वालों के पास भीड़ बढ़ गई। इस पर एक सप्ताह पहले राज्य सरकार की ओर से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर 15 अप्रैल 2025 तक छूट दी गई। इसके बावजूद भी वाहन डीलर समय से नंबर प्लेट मुहैया नहीं करा पा रहे हैं। वेटिंग इस कदर बढ़ चुकी है कि अब जो लोग नंबर प्लेट बनवाने के लिए स्लॉट बुक करा रहे हैं, उन्हें उस तारीख पे नहीं मिल रहा है।
नियम और शर्तों के अनुसार जब हम HSRP नंबर प्लेट बुक करते हैं हमें तारीख एवं समय के द्वारा चिन्हित किया जाता है l उसके पश्चात हम शोरूम में उस दिन ओर दिनांक पे जाए तो शोरूम संचालक के द्वारा उत्तर यह मिलता है अभी आपका नंबर प्लेट नहीं आया पुनः आकर कुछ दिन बाद पता करते रहे l व्यक्ति विशेष अपना समय और कार्य छोड़कर शोरूम के चक्कर लगा रहे हैं l



18
667 views