logo

जांगिड़ ब्राह्मण समाज द्वारा, पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा के विरूद्ध ज्ञापन प्रर्दशन मंगलवार को

जांगिड़ ब्राह्मण समाज द्वारा, पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा के विरूद्ध कार्यवाही का ज्ञापन प्रर्दशन मंगलवार को।

पाली सोमवार 5 मई/ झुंझुनूं परिवहन अधिकारी माक्खन लाल जांगिड़ के विरूद्ध पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा द्वारा धमकी और अमर्यादित टिप्पणी करने से जांगिड़ और उसका परिवार सदमे में हैं । इसको लेकर अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण समाज में रोष एवं आक्रोश व्याप्त है। राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम पंवार के आव्हान पर प्रदेश की समस्त जिला सभाओं द्वारा मंगलवार को सुबह 10:00 बजे जिला कलेक्टरों के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर पूर्व मंत्री गुढा के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई की मांग की जायेगी।

पाली जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड ने बताया कि जांगिड़ ब्राह्मण समाज के मक्खन लाल जांगिड़ परिवहन अधिकारी झुंझुनूं के पद पर कार्यरत हैं। वे एक कर्तव्य निष्ठ और ईमानदार अफसर हैं । पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने झुंझुनूं जिला परिवहन कार्यालय के बाहर डंपर यूनियन की ओर से चल रहे धरने के दौरान अपने बयान में समझोता नहीं होने पर डीटीओ की हड्डी तोड़ने कि धमकी दी। और इस दौरान पूर्व मंत्री द्वारा जांगिड़ की मां बहन बेटियों पर अमर्यादित तथा जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल गाली गलोज और अभद्र भाषा में टिप्पणियां की l जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पूर्व मंत्री गुढा की अमर्यादित टिप्पणी का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण समाज में गहरा रोष एवं आक्रोश व्याप्त है l इसको लेकर जिला सभा पाली द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर विधायक राजेंद्र सिंह गुढा के विरूद्ध सख्त दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की जायेगी। जिससे भविष्य में किसी और अफसर के विरूद्ध ऐसी हरकत करने से बाज आवे और कर्तव्यनिष्ठ के अफसर को न्याय मिले।

13
938 views