logo

मनावर वरिष्ठ हिंदू नागरिक महासंघ ने संघ सदस्य का मनाया जन्मदिन

वरिष्ठ हिंदू नागरिक महासंघ (सीनियर सिटीजन) ने श्री आर.सी. जैन का जन्मदिन मनाया, 71वें बसंत पर हुआ सम्मान

मनावर (धार)। नगर के वरिष्ठ नागरिकों के संगठन वरिष्ठ हिंदू नागरिक महासंघ (सीनियर सिटीजन) द्वारा संघ के प्रमुख सदस्य, प्रसिद्ध ठेकेदार एवं व्यवसायी श्री रमेशचंद जी जैन (आर.सी. जैन साहब) के 71वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भव्य जन्मदिन का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर महासंघ के सभी वरिष्ठ सदस्यों ने श्री जैन के निवास पर पहुँचकर उन्हें पुष्पमालाओं से सम्मानित किया और केक काटकर जन्मदिन का हर्षोल्लासपूर्वक उत्सव मनाया। माहौल में आत्मीयता और स्नेह की अनुभूति स्पष्ट रूप से झलक रही थी।

इस गरिमामयी अवसर पर संघ के प्रमुख सदस्य—
श्री विजय गंगवाल,
श्री ओंकार भाई पाटीदार (भरडपुर),
श्री बूदाभाई पाटीदार,
श्री कपिल उपाध्याय,
श्री रामेश्वर पाटीदार,एडवोकेट
श्री बाबू भाई पाटीदार (चामट),
श्री कैलाश शर्मा,
श्री कृष्ण सोनी,
श्री महेंद्र पाटनी,
श्री पवन मित्तल,
श्री टीकाराम राय,
श्री लालजी कसेरा,
श्री सुरेश पाटीदार (गाड़ी वाला),
श्री कैलाश मुकाती (VIP),
श्री रामेश्वर पाटीदार (डैडी),
श्री जयप्रकाश सेन
श्री सुभाष भावसार
की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया।

कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने श्री जैन के उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और सतत सामाजिक सेवा के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं।

21
818 views