logo

कांटों के बीच में एक नवजात शिशु दिखाई दिया

05 ,05,2025
आज सुबह मेडिकल कॉलेज अग्रोहा (हिसार )के पास झाड़ियों में एक नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी.
जब जाकर देखा तो बच्चे को कपड़े में लपेट कर झाड़ियों में फेंक दिया गया था.
कांटों के बीच में एक नवजात शिशु दिखाई दिया.
क्या एक माँ इतनी निर्दयी हो सकती है उसकी क्या मजबूरी होगी.
उसको अग्रोहा मेडिकल कॉलेज (हिसार )में दाखिल करवा दिया गया है.
पुलिस को सूचना दे दी गई है
वो अपनी कार्यवाही कर रहीं हैं
बिटिया बिल्कुल स्वस्थ्य है और मेडिकल कॉलेज के नर्सरी में दाखिल करवा दिया है.

जब बच्ची रो रही थी तो मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन वार्ड में दाखिल एक महिला का दिल पसीज गया और उस बच्ची को लेकर अपना दूध पिलाया जिसके बाद गुड़िया सो गई.
मेरा उस को सलाम जिसने उस लावारिस शिशु को अपना दूध पिलाया.

एक माँ जो जन्म देकर छोडकर चले गई.
दूसरी वो जो यशोदा माँ बनकर दूध पीला रहीं हैं.

32
3035 views