बिहार के मुज़फ्फरपुर में शराब तस्करी का बड़ा भंडाफोड़: एंबुलेंस से 40 कार्टन विदेशी शराब बरामद, महिलाएं मरीज बनकर करती थीं तस्करी
मुज़फ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के सादातपुर में पुलिस ने एक cleverly modified एंबुलेंस से 10 लाख रुपये की विदेशी शराब के 40 कार्टन बरामद किए। चालक मोहम्मद अनीस को गिरफ्तार किया गया, जिसने खुलासा किया कि तस्करी के लिए महिलाएं मरीज बनकर पुलिस चेकिंग से बचती थीं।
शराब एंबुलेंस की छत में बने गुप्त चैंबर में छिपाई जाती थी और इसकी सप्लाई सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल से की जा रही थी। अनीस ने कई बार तस्करी करने की बात कबूली और दो मुख्य आरोपियों — सनी राय और मोहम्मद अजहर — के नाम बताए, जो अभी फरार हैं।
बिहार में 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है और इस अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है।