logo

*संपर्क पोर्टल पर परिवेदनाओं का निस्तारण 30 की बजाय 15 दिन में करें- जिला कलेक्टर* *जिला कलेक्टर ने विभिन्न विभागों औ

*संपर्क पोर्टल पर परिवेदनाओं का निस्तारण 30 की बजाय 15 दिन में करें- जिला कलेक्टर*

*जिला कलेक्टर ने विभिन्न विभागों और बजट घोषणाओं को लेकर की समीक्षा बैठक*

*''जन्म प्रमाण पत्र फार्म नहीं भरवाए तो अस्पताल पर लगेगी पेनल्टी''*

*सरकारी अस्पतालों के करीब 50 फीसदी पैकेज क्लेम हो रहे रिजेक्ट*

*इसी साल जुलाई में शुरू हो जाएगा मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क*

*''ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत पोल लगाने को लेकर बिजली विभाग जारी करें एसओपी''*

*सेक्स सॉर्टेड सीमन योजना अंतर्गत जिले को पहली बार मिले 4150 सीमन स्ट्रा, इसमें 90 फीसदी होते हैं बछड़ी पैदा होने के चांस*

बीकानेर, 05 मई। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की एवं बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर ने बजट घोषणाओं को जल्द पूरा करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। संपर्क पोर्टल पर परिवेदनाओं को 30 की बजाय 15 दिन में ही निस्तारण के निर्देश भी दिए।

*जन्म प्रमाण पत्र फार्म नहीं भरवाए तो अस्पताल पर लगेगी पेनल्टी*


बैठक में जिला कलेक्टर के अलावा सीईओ जिला परिषद श्री सोहनलाल, नगर निगम कमिश्नर श्री मयंक मनीष, बीडीए कमिश्नर श्रीमती अपर्णा गुप्ता, एडीएम प्रशासन श्री रामावतार कुमावत, एडीएम सिटी श्री रमेश देव समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

0
12 views