
*राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सपा नेता गुलशन यादव पर एक्शन, गैंगस्टर एक्ट में करोड़ों की संपत्ति कुर्क*
उत्तर प
👉👉 *राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सपा नेता गुलशन यादव पर एक्शन, गैंगस्टर एक्ट में करोड़ों की संपत्ति कुर्क*
👉👉👉👉👉👇
👉👉 *उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा सीट से बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सपा नेता गुलशन यादव पर एक्शन शुरू हो गया है.* 👉👉👉👉👉👇
👉👉 *पुलिस-प्रशासन ने गुलशन यादव की 7 करोड़ से अधिक की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.*
👉👉👉👉👉👉👇
*पुलिस ने गुलशन के प्लॉट पर कुर्की नोटिस चस्पा कर दिया है.जब्ती करण की इस कार्रवाई में लग्जरी वाहन और आवासीय जमीन भी शामिल है.*
👉👉👉👉👉👇
👉👉 *आपको बता दें कि गैंगस्टर एक्ट के तहत गुलशन यादव को गैंगलीडर घोषित किया गया है. उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के अंतर्गत गुलशन के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है.*
👉👉👉👉👉👉👉👇
👉 *प्रतापगढ़ पुलिस ने ना सिर्फ गुलशन के प्लॉट पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया बल्कि ढो नगाड़ों के साथ मुनादी भी कराई. अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया. कुल जब्त की जाने वाली संपत्ति का मूल्य 7,00,15,502.33 रुपये आंका गया है.*
👉👉👉👉👉👉👇
👉👉 *सपा नेता ने कुंडा में अपनी पत्नी सीमा यादव के नाम 112 वर्ग मीटर के प्लॉट में आलीशान मकान बनवा रखा था.*
👉👉👉👉👉👉👉👉👇
👉👉 *फिलहाल, पुलिस ने इस मकान को खाली करा लिया है और इस मकान के बाहर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया है.*
👉👉👉👉👉👉👉👇
👉 *पुलिस के मुताबिक, सपा नेता गुलशन यादव की चल-अचल और लग्जरी गाड़ी जब्त की गई है*
👉👉👉👉👉👉👇
👉👉 *जिसकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपये से अधिक है. इसमें एक करोड़ रुपये का मकान है. इसी मकान में शराब का ठेका भी संचालित होता था.*
👉👉👉👉👉👉
👉👉 *जानकारी के मुताबिक, गुलशन करीब एक दशक से सपा से जुड़ा है. वर्तमान में वह सपा के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष पद पर है.*
👉👉👉👉👉👉👇
👉 *गुलशन साल 2022 के विधानसभा चुनाव में कुंडा से राजा भैया के खिलाफ सपा के टिकट से चुनाव भी लड़ चुका है. हालांकि, उसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था. गुलशन के खिलाफ 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.*
*न्यूज रिपोर्ट मीडिया प्रभारी*
*शिवम कुमार अस्थाना*
*उत्तर प्रदेश*
*All India news*