logo

रेलवे टिकट के अवध कारोबारी को पकड़ा

एवं सामान्य रेलवे ई टिकट बनाकर

से 20 रेल टिकट तत्काल एवं सामान्य

कप्तानगंज, हिन्दुस्तान संवाद।

रेलवे सुरक्षा बल कप्तानगंज के उप निरीक्षक गुलाब सरोज, अजय कुमार राय तथा अपराध शाखा भटनी के अनुराग प्रताप सिंह की संयुक्त टीम ने सोमवार को कसया थाना क्षेत्र के बाड़ी पुल चौराहे पर छापेमारी कर एक अवैध कारोबारी को पकड़ा है। नवीन कंप्यूटर व सीएससी दुकान पर केंद्र संचालक सनी यादव पुत्र मुख्तार यादव निवासी श्यामपुर हतवा थाना कसया को कुल 20 अदद तत्काल एवं सामान्य रेलवे आरक्षित ई टिकट मूल्य 40646.25 रुपये के सा गिरफ्तार किया गया है। रेलवे आरक्षित टिकटों का अवैध कारोबार कर रहा था।

दुकान संचालक द्वारा आईआरसीटी की विभिन्न पर्सनल यूजर आईडी का प्रयोग कर तत्काल

गिरफ्तार रेलवे टिकट के अवैध कारोबारी के साथ आरपीएफ की टीम।

ग्राहकों को निर्धारित किराये से तत्काल टिकट पर प्रति व्यक्ति 500-600 रुपये तथा सामान्य टिकट पर 200 से 300 रुपये अधिक लेकर बेचा जा रहा था।

व्यक्तिगत आईडी का उपयोग कर 20 टिकट बनाये गए थे। उसके पास

रेलवे आरक्षितई टिकट, तथा तलाशी में 1 मोबाइल, एक लैपटॉप बरामद किया गया। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक परमेश्वर कुमार ने बताया कि पकड़े गए संचालक के विरुद्ध रेलवे रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

108
8353 views