logo

350 सप्ताह के उपलक्ष्य में किया गया शर्बत वितरण।

350 सप्ताह के उपलक्ष्य में किया गया शर्बत वितरण।
फाफामऊ। मां गंगा सफाई अभियान प्रयागराज द्वारा प्रत्येक रविवार गंगा घाट की सफाई की जाती है आज 350 रविवार पूर्ण होने पर गंगा सेवकों द्वारा गंगा घाट पर आए हुए श्रद्धालुओं को निम्बू शर्बत का वितरण किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से शशि शुक्ला विमल मिश्रा राहुल शुक्ला अमित मिश्रा राकेश पांडे दीपक दुबे अनुरोध शुक्ला शिवांश शुक्ला पवन त्रिपाठी अश्मित प्रिंस धर्मराज यादव रणवीर सिंह एवं अध्यक्ष शैलेश प्रजापति मौजूद रहे

107
8263 views