logo

आज विदिशा रोड फीडर पर रहेगी पांच घंटे बिजली बंद

अशोकनगर। विद्युत वितरण कंपनी के सहायक प्रबंधक शहर उज्जवल बारंगे ने बताया कि विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 8 मई गुरुवार को विदिशा रोड फीडर पर रखरखाव का कार्य किया जाएगा। इस कारण क्षेत्र में सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। शिवपुरी पब्लिक स्कूल, रॉयल पार्क कॉलोनी, रॉयल पैराडाइज कॉलोनी, सूरज एग्रो तारासदन स्कूल आदि क्षेत्र प्रभावित होंगे। विद्युत प्रदाय बंद व चालू करने का समय आवश्यकतानुसार घटाया-बढ़ाया जा सकता है।

101
868 views