logo

गांधीधाम चेंबर व्यापारी मंडल और नगर पालिका की ओर से गांधीधाम बंद को लेकर विवाद

गांधीधाम चेंबर व्यापारी मंडल और नगर पालिका की ओर से गांधीधाम बंद को लेकर विवाद की स्थिति  उत्पन्न हो गई । कोविड संक्रमण को कम करने के उद्देश्य से व्यापारी मंडल स्वेच्छा से बंद करने का निर्णय लेने के बाद सभी लोग अपना व्यवसाय बंद रखें इसके लिए गांव में और बाजार में निकल पड़े थे और जिन लोगों ने इस मंडल को सहयोग नहीं दिया था उनके सामने व्यापारी मंडल के प्रमुख सदस्य एवं नगरपालिका के नगर सेवकों की दादागिरी सामने आई है ।

शहर के जाने-माने माहौल में जाकर जबरदस्ती से मॉल बंद कराने की कोशिश में एक बड़ा विवाद सामने आया है हालांकि यह बंद स्वैच्छिक था फिर भी व्यापारी संस्था द्वारा जबरदस्ती बंद कराने की कोशिश की गई थी यह चीज बिल्कुल वाजवी नहीं है।

213
14971 views
  
2 shares