logo

शहीद की बेटी ने पाकिस्तान को दी चुनोती, सेना में भर्ती होकर पापा की मौत का लुंगी बदला,

जयपुर, वीरेंद्र राठौड़,
शहीद सुरेंद्र मोगा की बेटी हुईं भावुक, बोलीं 'मैं अपने पापा का बदला लूंगी, पाकिस्तान का खात्मा करना है, मिटा देना चाहिए'
झुंझुनूं के मंडावा गांव के लाल, एयरफोर्स के सुरेंद्र मोगा उन्हीं अमर शहीदों में एक नाम बन गए हैं. जम्मू-कश्मीर के आर.एस.पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में शनिवार (10 मई) को उन्होंने वीरगति प्राप्त की. लेकिन उनकी 11 वर्षीय बेटी वर्तिका ने जो कहा, उसने पूरे देश की रगों में लहू को खौलने पर मजबूर कर दिया,

39
1163 views