logo

महाराष्ट्र: जलगांव में हैरान कर देने वाला कारनामा, गद्दों में रुई की जगह भरे जा रहे थे इस्तेमाल किए हुए मास्क

जलगांव। महाराष्ट्र के जलगांव में हैरान कर देने वाला कारनामा सामने आया है. यहां गद्दों में रुई की जगह इस्तेमाल किए हुए मास्क भरे जा रहे थे. जहां एक तरफ पूरा देश कोविड संक्रमण से जूझ रहा है। तमाम तरह की सावधानियां बरतने के निर्देश दिए जा रहे हैंवहीं गद्दों के अंदर इस्तेमाल किए हुए मास्कों को भरना कितना हानिकारक होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

जलगांव के MIDC पुलिस थाने को इसकी जानकारी मिली कि महाराष्ट्र गादी सेंटर में मास्कों का इस्तेमाल, रुई की जगह पर किया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ गद्दा बनाने वाले कारखाने पहुंची तो वहां देखा कि गद्दों में मास्क भरने का काम किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गादी सेंटर के मालिक अमजद मंसूरी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस कारनामे में गादी सेंटर के अलावा और कौन-कौन लोग शामिल हैं इसकी जांच की जा रही है. पुलिस को मौके से इस्तेमाल किये हुए मॉस्क का भंडार भी मिला है, जिन्हें जला दिया गया है. एक तरफ जहां पूरा देश कोविड महामारी का मुकाबला मिलकर कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ इस तरह की घटनाएं इस मुकाबले को कमजोर कर रही हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन इस खुलासे से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

219
14897 views
  
3 shares