logo

चटकती धूप और लू से परेशान आम जन मानस

न्यूज़ लवकेश कुमार राजपूत अयोध्या
रूदौली - अयोध्या, बीते 4-5 दिनों से लगातार बढ़ती गर्मी और लू से हर आदमी परेशान है, कहीं भी आने जाने में तपस भरी गर्मी में लोग बेहाल हैं। खासकर ड्यूटी करने वाले और मजदूर लोग इस समय लू के चपेट में आ जाने से बीमार हो जा रहे हैं, वहीं गर्मी से अभी फिलहाल कोई राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहें हैं।

58
3411 views