logo

उत्तराखंड: ट्रैक्टर ट्रॉली और कार की हुई जबरदस्त भिड़ंत, दो की मौत


ब्रेकिंग न्यूज़
ट्रैक्टर ट्रॉली और कार की हुई जबरदस्त भिड़ंत,हादसे में दो लोगों की मौत।


हरिद्वार- हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली और एक कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. इसी के साथ पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी भी दे दी है।जानकारी के मुताबिक 13 मई मंगलवार की देर रात मेरठ निवासी कार सवार हरिद्वार की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार मंडावली गांव के पास उजाला फैक्ट्री कट के पास पहुंची तो कार के आगे चल रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली से उनकी कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार ट्राली के अंदर जा घुसी. हादसा होने के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

63
6845 views