logo

परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय पर बुलाकर सम्मानित किया गया।

विगत वर्षों की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी अपेक्स एकेडमी सुजानगंज ने हाई स्कूल की परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम देते हुए अपनी क्षमता का लोहा मनवा दिया है। विद्यालय में 92% अंकों के साथ कशिश मौर्या प्रथम स्थान पर रहीं। वहीं दिया मिश्रा 86% अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर तथा मुस्कान खान 81% अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहीं। शेष अन्य छात्र-छात्राओं ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अच्छे अंक प्राप्त किये ।

परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय पर बुलाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अमित शुक्ल 'मोहित ने बच्चों को मिठाई खिलाकर तथा मालाएँ पहनाकर स्वागत किया । इस मौके पर विद्यालय के समस्त अध्यापक-अध्यापिकायें एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

104
3895 views