logo

आलमाइटी पब्लिक इण्टर कालेज में 10 नये डिजिटल बोर्ड का हुआ उद्घाटन

AIMA न्यूज एजेंसी बृजमनगंज महाराजगंज
आलमाइटी पब्लिक इण्टर कालेज बृजमनगंज में बृहस्पतिवार को शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक विनीता सिंह ने फीता काटकर 10 नये अत्याधुनिक डिजिटल बोर्ड का उद्घाटन किया।
इस दौरान उन्होंने विद्यालय के छात्र- छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में हमेशा परिश्रम का मार्ग चुनना चाहिए। लगन और मेहनत से आप आगे बढ़ेंगे तो सफलता निश्चित रूप से मिलेगी। इस स्मार्ट क्लास से आपको अति आधुनिक शिक्षा प्राप्त होगी। यह विद्यालय द्वारा छात्र हित में किया गया कार्य है। क्योंकि आज का युग डिजिटल युग है। विद्यालय के प्रबंधक महमूद आलम ने कहा कि विद्यालय के लिए बच्चों का विकास सर्वोपरि है। स्मार्ट बोर्ड -इंटरैक्टिव व्हाइटबोर्ड या ई-बोर्ड छात्रों के जीवन को बेहतर बनाते हुए छात्रों के सीखने के अनुभव में सुधार करते हैं । यह शिक्षकों और छात्रों को सहयोगी रूप से सीखने, फ़ाइलें साझा करने, ऑनलाइन संसाधनों तक पहुँचने और शैक्षिक सॉफ़्टवेयर का उपयोग करने का एक साधन है।विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि शिक्षा की तकनीकी गुणवत्ता के लिए पहले से ही 10 डिजिटल बोर्ड लगाये गए हैं।

298
7628 views