logo

एसडीएम के नेतृत्व में कई दुकानों को किया गया सीज

जालोर भीनमाल में जन अनुशासन पखवाड़ा से व्यापारियों में असमंजस की स्थिति, मिठाई, किराणा और फ्रूट व्यापारियों में ज्यादा असमंजस,आम जन और व्यापारियों को नहीं समझ आ रही गाइडलाइन,बाजार में दुकानें खुलने पर प्रशासन दुकानों को सीज करने की कर रही करवाई, प्रशासन करवा रहा पूरे बाजार को बन्द, एसडीएम, डीएसपी हुए सख्त


गाइड लाइन की पालना करवाने व कर्फ्यू को लेकर एसडीएम ओमप्रकाश व डीएसपी शंकरलाल हुए सख्त,

एसडीएम के नेतृत्व में कई दुकानों को किया गया सीज,

बाजार से भीड़ को खाली करवाने के प्रयास जारी,

दुकानदारों को 3 मई तक प्रतिष्ठानों को बंद रखने की कर रहे समझाईस

आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान करवाए गए बंद

223
24890 views
  
1 shares