logo

Jvvnl Bonli district Sawai Madhopur की दुर्दशा के लिए निगम के अधिकारी ही जिम्मेदार है।

आज दिनांक 19.05.2025 कों जेवीवीएनएल के बोनली स्थित कार्यालय में आलम यह है की केवल मात्र एक कर्मचारी के दर्शन हो पाए। उक्त कर्मचारी से पूछताछ करने पर बताया गया की साहब में तो कर्मचारी हूँ। में साहब से नहीं पूछ सकता हूँ। जब एक्सेन साहब के नंबर ले कर लगभग १० बार घंटी बजती रही लेकिन साहब ने फ़ोन नहीं उठाया और कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया पब्लिसिटी आती है और देख कर धक्के खा कर जा रही है। कोई देखने व पब्लिक के दुख दर्द को देखनेवाला नहीं है। सब कुछ वैसे ही चल रहा है। ये हाल राजस्थान सरकार के कार्यालयों का है

115
1823 views