logo

गौरव सेनानी करामत अली पठान का निधन

लक्ष्मणगढ़ सीकर। गौरव सेनानी करामत अली पठान का निधन का दिल का दौरा पड़ने से 90 साल की उम्र में निधन हो गया उनके पुत्र कर्नल सलीम खान पठान ने बताया कि उनके पिता करामत अली ने सेना में रहते हुए तीन बार राष्ट्रपति पदक मिला ।युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित करने का कार्य रिटायरमेंट के बाद गांव में चलाया । उनकी अंतिम विदाई में सेना एवं अर्ध सैनिक बलों के अधिकारी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि शामिल हुए । सेना की टुकड़ी ने सलामी दी उनके गांव दफनाया गया।करामत अली के तीन बेटे सेना में अधिकारी हैं जिनमें डिप्टी कमांडेंट याकूब अली, कर्नल सलीम पठान, कमांडर इरफान पठान हैं ।

77
6740 views