logo

हिंदी फिल्म" साधो" का भव्य प्रीमियर वाराणसी में रिलीज 19

मई..18 2025
सावंदाता विवेक सिनहा
वाराणसी फिल्म का शानदार प्रीमियर 18 मई 2025 को वाराणसी के सिगरा स्तिथ अदिति गेस्ट हाउस के प्रांगण में आयोजित किया गया है जहां कला समाज और सिनेमा से जुड़े कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे
अपराध अध्यात्म और मानवी भावनाओं की गहराई को छूने वाली बहुप्रतिछित हिंदी फिल्म साधो अब 19 मई को रिलीज के लिए तैयार है यह फ़िल्म Asha Movie warld के यूट्यूब चैनल Asha movies hello police पर प्रातः 6:00 बजे निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी!
इसी दौरान आशा मूवी वर्ल्ड के बैनर तले बनने वाली अगली फिल्म झक्की का भी शुभ मुहूर्त किया गया है
शूटिंग लोकेशन फिल्म की शूटिंग पवित्र नगर वाराणसी और उज्जैन के ऐतिहासिक स्थलों पर की गई है जिससे इसकी दृश्यात्मकता और आध्यात्मिकता में गहराई आती है मुख्य अतिथि अशोक तिवारी महापौर जी ने कहां साधो जैसी फिल्में समाज को सोचने पर मजबूर करती है! यह केवल मनोरंजन नहीं बल्कि एक विचार है जो नई पीढ़ी को दिशा देने में सक्षम है इस फिल्म की टीम को मैं दिल से बधाई देता हूं कि उन्होंने वाराणसी और उज्जैन जैसे आध्यात्मिक स्थलों की पृष्ठभूमि में एक सशक्त कथा प्रस्तुत की है यह फ़िल्म वाराणसी की संस्कृति गरिमा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी
मुख्य अतिथि अशोक तिवारी जी महापौर वाराणसी
विशिष्ट अतिथि डॉक्टर प्रभात सिंह जी निदेशक आशा एजुकेशनल ग्रुप बाबतपुर वाराणसी
मुख्य कलाकार. राहुल राजपूत अजीत वर्मा कृष्णा चौबे शुभम तिवारी प्रिंस दीवाना अमित मिश्रा राजेंद्र कपूर उदय सिंह सॉन सोनी प्रिया सिंह रेखा जी कल्पना भारती टोनू तिवारी अविनाश सिंह" जिंदगी" विनीत यादव स्रोत जैन अखिलेश यादव एवं Dop: sandeep rai (LAFACIO films) मौजूद रहे

125
2168 views