logo

राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हैप्पी ब्लू वर्ड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित


बिलसंडा (पीलीभीत):
हैप्पी ब्लू वर्ड पब्लिक स्कूल, बिलसंडा के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए क्षेत्र का नाम रोशन किया। पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर से हजारों छात्रों ने भाग लिया, जिसमें अनुपयोगी सामग्री से उपयोगी वस्तुएं बनाकर नवाचार और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

इस प्रतियोगिता में विद्यालय की तीन छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। गौरंगी शुक्ला ने प्रथम स्थान, प्रतिष्ठा पाराशर ने द्वितीय स्थान और दिव्यांशी अवस्थी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन उपलब्धियों के लिए विजेताओं को क्रमशः ₹3000, ₹2000 और ₹1000 की नगद धनराशि से सम्मानित किया गया।

विद्यालय के मैनेजर श्री विक्रम नरेश जायसवाल एवं डायरेक्टर डॉ. गौरव शुक्ला ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए गौरव की बात है, बल्कि यह क्षेत्र के अन्य छात्रों को भी प्रेरणा देने वाला एक उदाहरण है।


113
1905 views