logo

जिला सरगुजा के नगर निगम अंबिकापुर में घड़ी चौक में स्थित नेकी की दीवार आग से स्वाहा

 सरगुजा।  नगर निगम अंबिकापुर में घड़ी चौक में स्थित नेकी की दीवार में आग लग गई।घटना करीब दोपहर तीन बजे की है। नेकी की दीवार मे गरीब तथा असहाय लोगों के लिए  कपड़े उबलब्ध कराये जाते हैं।

नेकी की दीवार में आग लग जाने से सारे कपड़े जलकर खाक हो गए और मौके पर तत्काल अग्निशामन वाहन द्वारा आग को बुझाया गया। आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। अग्निशामन एवं पुलिस प्रसाशन द्वारा मौके पर पहुंच कर आग पर काबू  किया गया।

227
15138 views
  
232 shares