logo

भारत विकास परिषद सादुलशहर द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित

सादुल शहर (श्रीगंगानगर )। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 19 अप्रैल को भारत विकास परिषद सादुलशहर द्वारा रविंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में सादुलशहर अग्रवाल धर्मशाला में रक्तदान शिविर लगाया गया ।

इसमें जयपुर की बंसल ब्लड बैंक संस्था अपना योगदान दे रही है। रक्त दाताओं में बहुत ही उत्साह है। सादुल शहर के भारत स्काउट एंड गाइड के लीडर लवीश सोनी और अन्य साथी  शिविर की पूरी व्यवस्था को संभाला हैं।

रविंद्र मोदी जी ने बताया कि भारत विकास परिषद सादुलशहर के रक्तदान शिविर से पहले कई रक्तदान शिविर हो चुके हैं और कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करते हुए करीब 80  यूनिट रक्तदान हुआ है और कोविड-19 गाइडलाइन की पूरी तरह से पालन की गई है।

रक्त दाताओं व अन्य कार्यकर्ताओं ने मास्क लगा कर रखा है और दो गज की दूरी बनाई रखी और अंत में यह कहा कि आपके एक यूनिट रक्तदान से आप कई बीमारियों से बच सकते हैं और अपने शरीर को स्वस्थ बना सकते हैं और आपके द्वारा दिया गया एक यूनिट रक्तदान किसी एक व्यक्ति को जीवन दे सकता है और आज की युवा पीढ़ी को नशे जैसे हानिकारक पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए रक्त दाताओं को भारत विकास परिषद सादुल शहर द्वारा सम्मानित भी किया है।

173
16641 views
1 comment  
11 shares
  • Himanshu Garg

    बहुत ही पुनीत कार्य भारत विकास परिषद सादुलशहर अध्यक्ष रविंद्र मोदी जी का.....