logo

भरतपुर जिले के बयाना में 26 कोरोना पाॅजिटिव पाए गए, अब तक मिले 63 संक्रमित मरीज

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में बीते 24 घंटों में मिले 27 कोरोना संक्रमित मरीजों में 26 बयाना कस्बेके कसाईपाड़ा के निवासी हैं। यह जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है। गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों में सर्वाधिक मरीज बयाना कस्बे के हैं।

बयाना में एक साथ 26 कारोना पॉजिटिव मरीज मिलते ही कस्बे में  भयंकर सन्नाटा छा गया है। गौरतलब है कि अब तक बयाना में  कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 63 तक  पहुँच चुका है।

147
14776 views