logo

काले गेहू की अच्छी पैदावार

भीलवाड़ा । शिक्षा का विस्तार होने एव किसान परिवार के शिक्षित युवाओं द्वारा व्यवसायिक एव उन्नत कृषि पर जोर दिया जाने के बाद अब किसान परम्परागत  कृषि को छोडकर आर्थिक रूप से सक्षम बनने के लिए व्यवसायिक कृषि अग्रसर हो रहे हैं, इसके अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं।

भीलवाड़ा जिले के सेथुरिया ग्राम पंचायत के दाता का खेडा निवासी श्याम लाल जाट ने काले गेहू की फसल बोई गई जिसमे फसल की अच्छी पैदावार हुई। फसल बुआई के टाईम 15  किलो बीज डाला गया, जिसमे एक बीघा खेत मे 15 से 20 क्विंटल गेहू की पैदावार हुई । 

127
14739 views