logo

शहरी स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोमनहिल में जीवन दीप समिति की बैठक हुई संम्पन स्वस्थ्य केंद्र को सुदृण बनाने बनी सहमति।

शहर के प्रथम नागरिक सहित मेडिकल स्टाप रहें उपस्थित.!

चिरमिरी :: बीते दिवस राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोमनहिल में जीवनदीप समिति की कार्यकारिणी एवं सामान्य सभा की बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य रूप से अस्पताल में आने वाले मरीजों को और बेहतर स्वास्थ्य स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए एवं स्वास्थ्य केंद्र को और बेहतर उन्नयन करने के लिए कई विषयों पर अहम चर्चा हुई । जीवन दीप समिति की प्रथम बैठक में स्वस्थ्य केंद्र के अध्यक्ष एवं चिरमिरी के प्रथम नागरिक महापौर श्री राम नरेश राय,कार्यकारिणी सभा के अध्यक्ष एवं एमसीबी जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अविनाश खरे व कार्यकारणी और सामान्य सभा के सचिव डॉ एम.पी.आनंद की अध्यक्षता के साथ नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री रामप्रसाद आंचला की उपस्थिति में बैठक को मूल रूप दिया गया । बैठक में उपस्थित अतिथियों द्वारा अस्पताल प्रबंधक की मांग पर अंकित किये गए सभी विशेष और मांगो पर बिंदु वर चर्चा करते हुए सभी ने अपनी सहमति दी ।

जीवन दीप समिति की बैठक में मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित इकाई से जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ पुष्पेंद्र सोनी,ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर जे.के.यादव एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें सभी ने अपना सराहनीय योगदान दिया ।

105
4678 views