logo

बच्चों की प्यास बुझाने की नेक पहल - आरती टांक के प्रयासों से रेड रोस मॉडल हाई स्कूल को मिला आरो वाटर फिल्टर


समाजसेवी आरती टांक द्वारा बच्चों की पानी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए रोटरी क्लब के माध्यम से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। गर्मी के मौसम को देखते हुए लुधियाना के फुल्लनवाल स्थित रेड रोस मॉडल हाई स्कूल में एक ARO वाटर फिल्टर भेंट किया गया।


इस प्रयास का लाभ स्कूल के करीब 700 बच्चों को मिलेगा, जो अब ठंडा और शुद्ध पानी पी सकेंगे। यह पहल बच्चों के स्वास्थ्य और सुविधा को ध्यान में रखते हुए की गई है, और इससे न केवल वर्तमान में बल्कि भविष्य में भी बच्चों को लाभ मिलेगा।


रोटरी क्लब और आरती टांक के इस सामूहिक प्रयास के लिए समाज की ओर से हार्दिक आभार एवं शुभकामनाएं।

100
2521 views