logo

दबंग ग्राम प्रधानपति ने की दबंगई, एफ आई आर दर्ज

मामला उन्नाव जिले के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा पडरी कलां मजरा अरचित खेड़ा का है, दबंग ग्राम प्रधानपति रामप्रसाद ने दिनाँक 18 मई को सुबह लगभग 8 बजे अपने भाइयों को साथ मे लेकर अरचित खेड़ा निवासी राजकिशोर पुत्र नकारे की जमीन पर खड़े बबूल के पेड़ जबरदस्ती काट कर ले जा रहे थे तभी पेड़ का मालिक राजकिशोर वहां आ गया, और पेड़ काटने का विरोध किया तत्पश्चात्‌ प्रधानपति रामप्रसाद तथा उनके भाइयों ने राजकिशोर से हाथापाई करते हुए हाथ मे कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा लिया, राजकिशोर वहां से जान बचाकर भगा, और थाना अचलगंज में शिकायत लेकर पहुचा जहां पे पुलिस ने FIR दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दिया, अब देखना ये है कि क्या दबंग प्रधान पति रामप्रसाद पे क्या कार्यवाही होगी?

113
7544 views