logo

यूपी के DGP का ऐलान हो गया है। राजीव कृष्ण नए डीजीपी बनाए गए हैं। इन्हें भी कार्यवाहक DGP बनाया गया है

यूपी के DGP का ऐलान हो गया है। राजीव कृष्ण नए डीजीपी बनाए गए हैं। इन्हें भी कार्यवाहक DGP बनाया गया है। ये लगातार 5वें कार्यवाहक DGP हैं। राजीव कृष्ण की गिनती तेज-तर्रार अफसरों में होती है। सीएम योगी के भी काफी करीबी माने जाते हैं। मुख्यमंत्री ने इन्हें यूपी की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक पुलिस भर्ती परीक्षा कराने की जिम्मेदारी इन्हें सौंपी थी, जिस पर ये खरे उतरे थे। 000 24 000 राजीव कृष्ण 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। मूल रूप से नोएडा के रहने वाले राजीव कृष्ण का जन्म 26 जून, 1969 को हुआ था। इस समय वे विजिलेंस के डायरेक्टर और पुलिस भर्ती बोर्ड के चेयरमैन के तौर पर काम कर रहे हैं। राजीव कृष्ण ऐसे घराने से संबंध रखते हैं, जहां एक दो नहीं 6 से ज्यादा अफसर हैं। उनकी पत्नी आईआरएस अफसर हैं और मौजूदा समय में नोए में CBDT में डिप्टी सेक्रेटरी हैं। Message 0

69
142 views