logo

चकमार्ग पर अतिक्रमण का राजस्व टीम द्वारा नापी किया गया

4 साल से चकमार्ग को अतिक्रमण करके रखा गया था लल्लू गिरी के द्वारा कई बार SDM चुनार को आवेदन दिया गया था पर क्षेत्रीय लेखपाल की मिलीभगत से निस्तारण नहीं हो रहा था फिर लेखपाल की भूमिका का SDM को अवगत कराया गया SDM चुनार ने नारायणपुर के कानूनगो के अध्यक्षता में 6 लेखपाल की तुम गठित करने के लिए तहसीलदार चुनार को आदेश दिया जिसपर तहसीलदार चुनार ने टीम गठित करके चकमार्ग का सीमांकन कराया और पत्थर निशान के तौर पर गढ़वा दिया गया है लेकिन लेखपाल के जाने के बाद लल्लू गिरी का कहना है कि लेखपाल के द्वारा गढ़वाए गए पत्थर को विपक्षी धर्मेंद्र गिरि के उखाड़ दिया गया और लल्लू गिरी के परिवार के ऊपर हमला किया गया जिसकी प्राथमिकता चुनार थाने पर दर्ज करके आगे की कार्यवाही की जा रही है जिसकी सूचना कानूनगो और क्षेत्रीय लेखपाल को दे दी गई है

135
27583 views