logo

*भिवानी के नमन तंवर ने थाईलैंड ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में चाइना के बॉक्सरको 4-1 से हराकर भारत केलिए जीता गो

*भिवानी के नमन तंवर ने थाईलैंड ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में चाइना के बॉक्सरको 4-1 से हराकर भारत केलिए जीता गोल्ड*. हरियाणा के बॉक्सर नमन तंवर ने थाईलैंड में चल रही प्रतियोगिता के बॉक्सिंग में गोल्ड जीतकर भारत का किया नाम रोशन । नमन तंवर ने इससे पहले वर्ष 2018 के कॉमनवेल्थ खेलों में भी भारत को पदक दिलवाया था भिवानी के हालुवास गांव निवासी नमन तंवर के पिता सुंदर सिंह तंवर राष्ट्रपति के सुरक्षा कर्मी रहे है

26
646 views