logo

ऑरा विरमानी बनी जयपुर फैशन वाक की ब्रांड एम्बेसडर

जयपुर: गोल्ड इवेंट्स की और से 9 जून को होटल वी वन प्राइड मैं आयोजित होने वाले फैशन शो जयपुर फैशन वाक की ब्रांड एम्बेसडर इंटरनेशनल मॉडल ऑरा विरमानी को बनाया गया है,

शो डायरेक्टर राहुल शर्मा और राज शर्मा ने बताया कि ऑरा विरमानी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिस ओरिएंट टूरिज़्म ग्लोबल इंडिया, मिस यूनिटी वर्ल्ड, मिस यूनिटी एशिया जेसे कई खिताब जीत रखें हैं, ऑरा विरमानी ने हजारों मॉडल को ग्रूमिंग करके फैशन इंडस्ट्री के लिये तैयार किया है ऑरा विरमानी की बड़ती हुयीं लोकप्रियता को देखते हुए संस्था ने इन्हें ब्रांड एम्बेसडर बनाया है..

106
11480 views