logo

*हल्का अध्यक्ष बावल उपेन्द्र महलावत (बनिया) ने मिठाई खिलाकर पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला जी का आभार व्यक्त किया*



नई दिल्ली स्थित पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के आवास असौला फार्म हाउस पर उनकी उपस्थिति में अनेक कार्यकर्ताओं के साथ उपेन्द्र महलावत (बनिया) ने हल्का अध्यक्ष बावल बनने की खुशी में मिठाई खिलाकर पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर भूप सिंह रसियावास, भीम सिंह पत्रकार, हुक्म सिंह देसवाल,जगदीश प्राणपुरा, सतेन्द्र झाबुआ, कमल मंगलेशवर,वेद प्रकाश सुठानी, राजेश चौकन गुर्जर माजरी,हुक्म महलावत, जयकिशन, भूपेंद्र सिंह, सतबीर सैन,दीपक महलावत आदि उपस्थित रहे।

58
6212 views