logo

दो भाईयो को तेज़ तलवार के धार से मार कर ज़ख़्मी किया हमलावारों ने ।

महाराजगंज सिवान बिहार कि घंटना दो भाइयो को हमलावारों ने हमला कर जख्मी किया।
ये हमला पुरानी रंजिस बताई जा रही है। घायलों को नज़दीकी हस्पताल मे इलाज किया गया लेकिन हालात गंभीर होने के करण घायलों को तुरंत सिवान सदर हस्पताल रेफर किया गया ।
पुलिस प्रशासन इस घटना को गंभीर रूप से छानबीन कर हमलावर को ढूंढ रही है

115
1304 views