logo

सरपंची चुनाव में मुरैना जिले की जौरा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बडोना में अधिकारियों की मिलीभगत से किया गया सबसे बड़ा फर्जीबाड़ा

सरपंची चुनाव में मुरैना जिले की जौरा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बडोना में अधिकारियों की मिलीभगत से किया गया सबसे बड़ा फर्जीबाड़ा जोकि मनीषा पति कल्याण सिंह निवासी थरा ग्रामपंचायत की होने के बावजूद भी उसके कूटरचित दस्तावेज तैयार करके उसे ग्रामपंचायत बडोना से सरपंच का चुनाव लड़ाया वह सरपंची न करते हुए दबंग कर रहे है सरपंची जिसकी ओर किसी आला अधिकारियों का नही है ध्यान सभी है मौन

65
5423 views