logo

डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा म्यूल एकाउंट खाता धारकों पर लगातार कार्यवाही


*डोंगरगढ़*:- डोंगरगढ़ पुलिस के द्वारा आज फिर एक म्यूल एकाउंट धारक के विरूद्ध कार्यवाही किया है। भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा संचालित भारतीय सायबर अपराध समन्वय केन्द्र के समन्वय पोर्टल में ऐसे म्यूल बैंक एकाउंट जिसका इस्तेमाल सायबर धोखाधड़ी से प्राप्त राशि का व्ययन करने, उपयोग करने व संवर्धन करने के लिये उपयोग में लाया गया है की जानकारी समन्वय पोर्टल में प्रदर्शित होता है। पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्र में खोले गये म्यूल एकाउंट का जांच कर कार्यवाही की जाती है। ऐसे ही म्यूल खाता के धारकों के समन्वय पोर्टल से प्राप्त जानकारी अनुसार एक्सिस बैंक शाखा डोंगरगढ़ में खुले विभिन्न म्यूल बैंक खातों में दिनांक- 28.12.2023 से 07.10.2024 तक सायबर धोखाधड़ी से प्राप्त धनराशि 200000/-रू0 जमा होना पाया गया जिस पर दिनांक- 18.03.2025 को थाना डोंगरगढ़ में अप0क्र0- 113/2025 धारा- 317(2), 317(4), 317(5), 111, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर दिनांक- 19.03.2025 को तीन खाता धारक 01. पुष्पदीप भाटिया, 02. मिहीर देवांगन एवं 03.खोमेंद्र साहू को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। विवेचना दौरान खाता क्रमांक- *917010077576761के* धारक कृष्णा लिल्हारे पिता देवकरण लिल्हारे उम्र- 38 साल निवासी ग्राम पीपरखार कला थाना बोरतलाब जिला राजनांदगांव से पुछताछ किया गया जो आरोपी के खाता में दिनांक- 28.12.2025 को 2000/-रू0 का ऑनलाईन ठगी का पैसा ट्रांसफर होना पाया गया। आरोपी के कब्जे से बैंक से लिंक मोबाईल सिम, चेक बुक तथा एटीएम को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित होना पाये जाने से आज दिनांक- 06.06.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।

रिपोर्ट- एन. के. सिन्हा

106
1761 views