logo

Section 356 BNS

भारतीय न्याय संहिता की धारा 356 – “झूठी सूचना देना (False Information to Police)”

🔸धारा 356 के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति जानबूझकर पुलिस को झूठी सूचना देता है जिससे किसी निर्दोष व्यक्ति को फँसाया जा सके,
तो यह गंभीर दंडनीय अपराध है।

सज़ा:
🔹 5 से 10 वर्ष तक की जेल, और जुर्माना।
यदि उस झूठी सूचना के कारण किसी को मौत की सज़ा या उम्रकैद होती है,
तो दोषी को भी उतनी ही सज़ा दी जा सकती है।

✅ यह धारा बेगुनाहों को झूठे मुकदमे में फँसाने से रोकती है।
✅ पुलिस के संसाधनों का दुरुपयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई का प्रावधान है।

सतर्क रहें, झूठे केस से बचें – औरों को भी बचाएँ।

#BNS #FakeCases #PoliceAbuse #कानूनीशिक्षा #भारतीयकानून

102
4406 views