logo

यूपी - बरेली... शहजाद इक प्रेम कहानी...

ये है शहजाद। BCOM पास है। गली में रहने वाली इकरा से मुहब्बत करता है। इकरा की फैमिली की शर्त थी कि शादी सरकारी नौकरी वाले दामाद से होगी। शहजाद ने यूट्यूब से CGL/UP पुलिस दरोगा पेपर की तैयारी शुरू कर दी। पेपर दिया, लेकिन नंबर नहीं आया।

CGL की लिस्ट में 2643 नंबर पर एक नाम शहजाद अंसारी का था। नाम मैच होते ही शहजाद ने GST इंस्पेक्टर चयनित होने की मिठाई बंटवा दी। Media में इंटरव्यू भी चल गया। इसके बाद शहजाद ने पुलिस वर्दी खरीदी। इंस्पेक्टर का फर्जी आईकार्ड बनवाया।

आखिरकार कथित इंस्पेक्टर ने इकरा की फैमिली को राजी कर लिया और पिछले साल शादी कर ली। जब शहजाद नौकरी करने नहीं गया और घर में पैसे की तंगी होने लगी तो पोल खुल गई। आज शहजाद जेल जा रहा है...

24
3425 views