logo

ये भाजपा के ‘विद्वान’ प्रवक्ता

ये भाजपा के ‘विद्वान’ प्रवक्ता @SudhanshuTrived हैं। इन्हें पहले @NiteshNRane का बयान सुनाया गया। फिर इनसे सवाल किया कि क्या ऐसे नेताओं को समझाने की ज़रूरत नहीं है! अब ये बजाय इसका जवाब देने के अपनी जहालत का परिचय देने लगे। इन्होंने कहा कि कुर्बानी तो हज़रत इब्राहिम के बेटे हज़रत इस्माइल से शुरू हुई थी, अब ये (मुसलमान) भी अपने बेटे को कत्ल करें। गजब है ना! जहालत का ऐसा प्रदर्शन करने वाले और उसे सेलिब्रेट करने वाले सिर्फ दक्षिणपंथी ही मिलेंगे। अब इन्हीं से पूछता हूँ, होलिका दहन की शुरूआत जिस तरह से हुई थी, अगले वर्ष उसी तरह होली मनाइएगा?

102
5088 views