logo

केवलारी में होगा कोविड केयर सेंटर कोई भी व्यक्ति को भटकने की आवश्यकता नहीं आक्सीजन,बेड,मेडिसिन सर्वसुविधा उपलब्ध

  सिवनी। केवलारी में होगा कोविड केयर सेंटर केवलारी विधानसभा का कोई भी व्यक्ति को भटकने की आवश्यकता नहीं आक्सीजन,बेड,मेडिसिन की सारी व्यवस्था केवलारी में की गयी है।

केवलारी-विधायक निधि का उपयोग से केवलारी विधानसभा के केवलारी मुख्यालय में डाइट का नवीन भवन(बीटीआई केवलारी) में कोविड संक्रमित मरीजो के लिए खोला जाएगा।

कोविड केयर सेंटर जिसमे केवलारी विधानसभा के यशस्वी विधायक राकेश पाल सिंह जी ने प्रमुख स्वास्थ अधिकारीयो व स्थानीय प्रशासन के अनुविभागीय अधिकारी,तहसीलदार केवलारी से चर्चा कर के इस विषय पर गंभीरता से लिया गया निर्णय।

विदित हो कि केवलारी मुख्यालय में दिन प्रतिदिन कोविड 19 के संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़ने के कारण आये दिन कोविड मरीजों को सिवनी छिंदवाड़ा या जबलपुर जाना पड़ रहा था,दूरस्थ व विकासखण्ड बड़ा होने की वजह होने के कारण कोई दुर्घटना न घटित हो जाये इसको ध्यान में रखते केवलारी के यशस्वी विधायक राकेश पाल सिंह ने अपनी विधयाक निधि से कोविड केयर सेंटर केवलारी में बनाने के लिये सामान उपलब्ध करवा दिए है,व स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया है कि जल्द से जल्द केवलारी मुख्यालय में कोविड केयर सेंटर बनाया जाये,कुछ ही दिनों में सारी व्यवस्था करवा दी जावेगी।कोविड केयर सेंटर जल्द ही चालू कर दिया जाएगा।

207
18085 views
  
17 shares