logo

तेनुघाट विद्युत मजदुर यूनियन के प्रतिनिधियों व विस्थापितों ने मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से किया मुलाकात :

मंगलवार को तेनुघाट विद्युत मजदुर यूनियन के महामंत्री श्री बबुली सोरेन के नेतृत्व में ललपनिया के विस्थापितों के साथ मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से मुलाकात किया और ललपनिया में प्रस्तावित 1320 मेगावॉट एक्सटेंशन प्रोजेक्ट को लेकर उनके समक्ष सभी बातों को विस्तारपूर्वक रखा और उनको ये भी बतलाया कि अगर ये प्रोजेक्ट नहीं आई तो आने वाले समय में विस्थापितों के बीच भुखमरी की स्थिति आ जाएगी, ना विस्थापितों के पास खेती करने के लिए जमीन बची है और ना ही कोई दूसरा साधन है जीने खाने के लिए, मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने भरोसा दिलाया है कि 1320 मेगावॉट एक्सटेंशन प्रोजेक्ट ललपनिया में लगे इसके लिए जल्द से जल्द पहल करूंगा.
मौके पर ते वि म यू के सचिव श्री बुधन सोरेन, सुखराम बेसरा, कमल बेसरा, अंजन हेंब्रम, बब्लू हेंब्रम, मंझला मुर्मू व अन्य लोग उपस्थित थे.

133
2447 views